Tuesday, June 17, 2014

अपने गिरेबां में झांकिए

एक जापानी अपने मकान
की मरम्मत केलिए
उसकी दीवार
को खोल रहा था। ज्यादातर
जापानी घरों में
लकड़ी की दीवारो के
बीच जगह होती है। जब वह
लकड़ी की इस
दीवार को उधेड़ रहा तो उसने
देखा कि वहां दीवार में एक
छिपकली फंसी हुई थी।
छिपकली के एक पैरमें कील
ठुकी हुईथी। उसने यह देखा और उसे
छिपकली पर रहम आया। उसने
इस मामले में उत्सुकता दिखाई
और गौर से उस छिपकली के पैर में
ठुकी कील को देखा। अरे यह
क्या! यह तो वही कील है जो 1
साल पहले मकान बनाते वक्त ठोकी गई
थी। यह क्या !!!!
क्या यह छिपकली पिछले 1
साल से इसी हालत से दो चार
है? दीवार के अंधेरे हिस्से में
बिना हिले-डुले पिछले 1
साल से!! यह नामुमकिन है। मेरा दिमाग
इसको गवारा नहीं कर रहा। उसे
हैरत हुई।यह छिपकली पिछले 1
साल से आखिर जिंदा कैसे है!!!
बिना एक कदम हिले-डुले
जबकि इसके पैर में कील ठुकी है!
उसने अपना काम रोक दिया और
उस छिपकली को गौर से देखने
लगा। आखिर यह अब तक कैसे रह
पाई और क्या और किस तरह
की खुराक इसे अब तक मिल पाई।
इस बीच एक
दूसरी छिपकली ना जाने
कहां से वहां आई जिसके मुंह में
खुराक थी।
अरे!!!!! यह देखकर वह अंदर तक हिल
गया। यह दूसरी छिपकली पिछले
1 साल से इस फंसी हुई
छिपकली को खिलाती रही।
जरा गौर कीजिए वह
दूसरी छिपकली बिना थके और
अपने साथी की उम्मीद छोड़े
बिना लगातार 1 साल से उसे
खिलाती रही।आप अपने गिरेबां में
झांकिए
क्या आप
अपने जीवनसाथी के लिए
ऐसी कोशिश कर सकते हैं?
सोचिए क्या तुम अपनी मां के
लिए ऐसा कर सकते हो जो तुम्हें
नौ माह तक परेशानी पर
परेशानी उठाते
हुए अपनी कोख
में लिए-लिए फिरती है?
और कम से कम अपने पिता के लिए,
अपने भाई- बहिनों के लिए
या फिर अपने दोस्त के लिए?
गौर और फिक्र कीजिए अगर एक
छोटा सा जीव ऐसा कर
सकता है तो वह जीव
क्यों नहीं जिसको ईश्वर ने सबसे
ज्यादा अक्लमंद बनाया है?

No comments:

Post a Comment